Bokaro News : बीएसएल विस्तारीकरण व बीजीएच को सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का एक स्वर में किया समर्थन

Bokaro News : सेक्टर-02 कला केंद्र में हुई संगोष्ठी, एक मंच पर हुआ कई संगठनों का जुटान

By MANOJ KUMAR | August 4, 2025 1:36 AM
an image

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण व बीजीएच को सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर जारी हस्ताक्षर अभियान के तहत सेक्टर-02 कला केंद्र में रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में बोकारो सिविल सोसाइटी के सभी गैर राजनीतिक संगठनों ने शामिल होकर विस्तारीकरण की मांग का समर्थन किया. अध्यक्षता विस्थापित संयुक्त मोर्चा के महामंत्री अब्दुल रब अख़्तर, संचालन व नेतृत्व कुमार अमित और धन्यवाद ज्ञापन विस्थापित नेता निवारण प्रसाद महतो ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के सभी महापुरुषों व शहीद विस्थापित युवा स्व. प्रेम महतो के सम्मान में एक मिनट के मौन श्रद्धांजलि देकर हुई.

बैंकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धेश नारायण दास ने विस्तारीकरण के लिए प्रबंधन और नागरिकों के बीच में समन्वय और संवाद स्थापित करने पर बल दिया. विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आमोद कुमार महतो ने विस्थापित अप्रेंटिस युवाओं के शीघ्र समायोजन की बात कही. फुटपाथ दुकानदार संघ के नेता सिकंदर सिंह व रामू भाई ने अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही. विस्थापित संयुक्त परिवार के नेता हसनुल अंसारी ने इस अभियान की सराहना की. डिप्लोमा यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने अभियान के समर्थन में मज़दूर आंदोलन चलाने की बात कही. विस्थापित नेता सहदेव साव ने विस्तारीकरण के उपरांत सृजित रोजगार में विस्थापितों को रोजगार मुहैया कराने की बात कही. बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने विस्तारीकरण में हो रहे विलंब को भ्रष्टाचार का पर्याय बताया. कार्यक्रम में सभी संगठनों ने पोस्टकार्ड और हस्ताक्षर महाअभियान को समर्थन दिया. संगोष्ठी को भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष रामचंद महतो ने अभियान को राष्ट्रहित में बताया.

इन्होंने किया संबोधित :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version