Bokaro News : यूनियन प्रतिनिधियों ने जर्जर कैंटीन का किया निरीक्षण

Bokaro News : कैंटीन व विश्रामगृह की दुर्दशा देख प्रबंधन पर जतायी नाराजगी

By OM PRAKASH RAWANI | June 18, 2025 12:01 AM
feature

Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी में जर्जर कैंटीन एवं विश्रामगृह का मंगलवार को यूनियन प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया. यूनियन नेताओं ने कैंटीन व विश्रामगृह की दुर्दशा देख चिंता जतायी. यूनियन प्रतिनिधियों को मजदूरों ने बताया कि कुछ दिन पहले एरिया जीएम, पीओ एवं एसओ सिविल ने कैंटीन, विश्रामगृह का निरीक्षण किया था. उस समय आश्वस्त किया गया था कि कैंटीन की जल्द मरम्मत करायी जायेगी, लेकिन अब तक मरम्मत शुरू नहीं करायी गयी है. इस स्थिति में मजदूरों को कैंटीन में बैठकर नाश्ता एवं भोजन करने में परेशानी हो रही है. मजदूरों की समस्या सुनने के बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने जीएम से मिलकर तत्काल कैंटीन एवं विश्रामगृह की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर सीसीएल सीकेएस के क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, जेसीएमयू क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद, राजीव कुमार पांडेय, नरेश मंडल, इस्लाम अंसारी, हेमू यादव, एसएन विश्वकर्मा आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version