बोकारो : पांच दिनों से लापता नाबालिग का शव मिलने के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने व्यक्ति को पीट-पीटकर किया अधमरा

बोकारो में पांच दिनों से लापता नाबालिग का शव मिलने के बाद बवाल हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस घटना को लेकर लोगों में खासकर स्थानीय महिलाओ में काफी रोष है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Nutan kumari | August 13, 2023 1:05 PM
feature

बोकारो, मुकेश झा : बोकारो जिले के बालीडीह थाना इलाके में बड़ी घटना घटी है. पांच दिन से लापता अनुसार उरांव (नाबालिक) का शव पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया के वसुधा इंडस्ट्रीज के पीछे तालाब के पास से बरामद किया है. शव मिलने के बाद बवाल हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए श्रवण कुमार नामक व्यक्ति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस घटना को लेकर लोगों में खासकर स्थानीय महिलाओ में काफी रोष है. इसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को उग्र भीड़ से बचाते हुए बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल स्तिथि को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस मौत के कारणों (हत्या या कुछ और) का पता लगाने में जुटी है.

एसपी ने स्तिथि को नियंत्रण में किया

बोकारो एसपी अलोक प्रियदर्शी ने कहा कि घटना के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए स्तिथि को नियंत्रण में कर लिया है. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

झामुमो नेता ने बताया घटना बहुत ही दुखद

झामुमो नेता मंटू यादव ने बताया कि घटना बहुत ही दुखद है. परिजनों और लोगों का आरोप है कि मृतक उरांव की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है. शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी राजमिस्त्री श्रवण कुमार को केबिन टोला में पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की.

Also Read: झारखंड : अमन साव के गुर्गों ने कोयला व्यवसायी को मारी तीन गोली, लेवी को लेकर दी थी धमकी

लोगों ने क्या कहा

लोगों का कहना है कि पांच दिन पहले राजमिस्त्री श्रवण कुमार मृतक को घर से बुलाकर ले गया था, तब से वह लापता था. परिजनों ने उसके गुम होने की लिखित शिकायत थाने में भी की थी. लेकिन पुलिस उसे सकुशल नहीं ढूंढ पाई और आज विघटित अवस्था में उसका शव तालाब से बरामद हुआ. बताया गया कि राजमिस्त्री हिस्ट्रीशीटर है. कुछ साल पहले भी उड़ीसा में किसी घटना के लिए जेल में रहा था.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version