नावाडीह, डुमरी-नावाडीह मुख्य पथ पर सुरही बोरवाडीह मोड़ के पास सोमवार की रात करीब नौ बजे विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात पिकअप वाहन के धक्के से वोरवाडीह गांव निवासी 47 वर्षीय जगदीश महतो की मौत हो गयी. वह सब्जी खरीदने सुरही हाट बाजार गये थे. इसी बीच फुसरो की ओर से आ रहा रफ्तार पिकअप वैन धक्का मार कर फरार हो गया. नावाडीह थाना के एएसआइ मिथिलेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से घायल को नावाडीह सीएससी पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर कर दिया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी चिंता देवी, पुत्र पंकज महतो, प्रकाश महतो व साजन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, नरेश गुप्ता, राजेंद्र महतो, संतोष महतो, विजय कुमार, निर्मल महतो आदि परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे. नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार से हिट एन रन के तहत मृतक के परिवार को मुआवजा देने मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें