Bokaro News : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पेसा कानून लागू होने से ही जल, जंगल व जमीन सुरक्षित रहेंगे. ग्राम सभा मजबूत होगी. आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति मजबूत होगी. सरकार पेसा कानून लागू करे नहीं, तो इसके लेकर जन अभियान छेड़ा जायेगा. पूर्व सीएम रघुवर दास टीटीपीएस लललपनिया मैदान में बुधवार को सिदो-कान्हू दिशोम सुसार समिति बोकारो की ओर से आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर बाउरी भी शामिल हुए. रघुवर ने कहा : झारखंड वीर योद्धा तिलका मांझी, फूलो-झानो, चांद-भैरव, भगवान बिरसा की धरती है. इनके आंदोलन से अंग्रेजी हुकूमत थर्रा गया था. उन्होंने कहा पेसा कानून में एक तिहाई महिलाओं को अधिकार मिलेगा. मेरी सरकार थी, तो दो बार पेसा कानून लागू करने पर बल दिया था. केंद्र सरकार द्वारा झारखंड सरकार को पत्र लिखा गया, पर सत्ता पर बैठे कुछ राजनीतिज्ञ नहीं चाहते हैं कि पेसा कानून झारखंड में लागू हो.
संबंधित खबर
और खबरें