Bokaro News : पेसा कानून से ही जल, जंगल व जमीन सुरक्षित रहेंगे : रघुवर

Bokaro News : ललपनिया में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | July 3, 2025 12:41 AM
an image

Bokaro News : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पेसा कानून लागू होने से ही जल, जंगल व जमीन सुरक्षित रहेंगे. ग्राम सभा मजबूत होगी. आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति मजबूत होगी. सरकार पेसा कानून लागू करे नहीं, तो इसके लेकर जन अभियान छेड़ा जायेगा. पूर्व सीएम रघुवर दास टीटीपीएस लललपनिया मैदान में बुधवार को सिदो-कान्हू दिशोम सुसार समिति बोकारो की ओर से आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर बाउरी भी शामिल हुए. रघुवर ने कहा : झारखंड वीर योद्धा तिलका मांझी, फूलो-झानो, चांद-भैरव, भगवान बिरसा की धरती है. इनके आंदोलन से अंग्रेजी हुकूमत थर्रा गया था. उन्होंने कहा पेसा कानून में एक तिहाई महिलाओं को अधिकार मिलेगा. मेरी सरकार थी, तो दो बार पेसा कानून लागू करने पर बल दिया था. केंद्र सरकार द्वारा झारखंड सरकार को पत्र लिखा गया, पर सत्ता पर बैठे कुछ राजनीतिज्ञ नहीं चाहते हैं कि पेसा कानून झारखंड में लागू हो.

राज्य में चल रहा है धर्मांतरण का धंधा

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड मे धर्मांतरण का धंधा चल रहा है. आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. पेसा कानून लागू होने से यह धंधा बंद हो जायेगा. इस दौरान टीकाहारा, अईयर में जमीन संबंधित मामले को ग्रामीणों ने रखा. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष फूलचंद किस्कू व संचालन संचालन शिक्षाविद लोबिन मुर्मू तथा धन्यवाद ज्ञापन सीताराम सोरेन ने किया. कार्यक्रम में लखी हेम्ब्रम, मोतीलाल हांसदा, सुनील किस्कू, जयनारायण मरांडी, रघुनाथ टुडू, सीतावरण सोरेन, रामाकांत सोरेन, दरबारी मांझी, मोतीलाल हंसदा, आनंद सोरेन, राम कुमार मरांडी, रामपाल सोरेन, रामाकांत, मोती किस्कू, बबलू मुर्मू, मंटू मरांडी, रामलाल सोरेन आदि थे. इससे पहले रघुवर दास ने लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ में पूजा-अर्चना की. आदिवासी बालिकाओं ने संताली रीति-रिवाज से उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version