फुसरो नगर, अलारगो जलापूर्ति योजना के संचालन को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने की. पीएचइडी के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, जल सहिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे. बीडीओ ने बंद अलारगो जलापूर्ति योजना को चालू किये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि योजना के सफल संचालन को लेकर योजना की अध्यक्ष तारमी मुखिया मंजू देवी, सचिव तुरियो मुखिया वीणा देवी और कोषाध्यक्ष पंसस वीणा गिरि के नाम से एसबीआइ भंडारीदह में एक संयुक्त खाता खोला जाये. पीएचइडी के सहायक अभियंता शास्त्री साह ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी को दूर करा कर जल्द योजना को चालू कर दिया जायेगा. सभी जल सहिया अपने क्षेत्रों में जल कर की राशि प्रतिमाह 100 रुपये वसूली कर बैंक खाते में जमा करेंगी. इस राशि से कर्मियों का मानदेय दिया जायेगा. जल सहिया को दस फीसदी राशि का भुगतान किया जायेगा. जो लाभुक मासिक जल कर का भुगतान समय पर नही करेंगे, उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें