Bokaro News : दो साल बंद अलारगो जलापूर्ति योजना होगी चालू

Bokaro News : अलारगो जलापूर्ति योजना के संचालन को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 26, 2025 10:35 PM
an image

फुसरो नगर, अलारगो जलापूर्ति योजना के संचालन को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने की. पीएचइडी के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, जल सहिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे. बीडीओ ने बंद अलारगो जलापूर्ति योजना को चालू किये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि योजना के सफल संचालन को लेकर योजना की अध्यक्ष तारमी मुखिया मंजू देवी, सचिव तुरियो मुखिया वीणा देवी और कोषाध्यक्ष पंसस वीणा गिरि के नाम से एसबीआइ भंडारीदह में एक संयुक्त खाता खोला जाये. पीएचइडी के सहायक अभियंता शास्त्री साह ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी को दूर करा कर जल्द योजना को चालू कर दिया जायेगा. सभी जल सहिया अपने क्षेत्रों में जल कर की राशि प्रतिमाह 100 रुपये वसूली कर बैंक खाते में जमा करेंगी. इस राशि से कर्मियों का मानदेय दिया जायेगा. जल सहिया को दस फीसदी राशि का भुगतान किया जायेगा. जो लाभुक मासिक जल कर का भुगतान समय पर नही करेंगे, उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा.

00 घरों में दिया गया है कनेक्शन

मालूम हो कि सात करोड़ रुपये की लागत से धरातल पर उतरी अलारगो जलापूर्ति योजना दो साल से बंद है. इस योजना से हर घर नल योजना के तहत तारमी, अलारगो, तुरियो, गुजंरडीह आदि पंचायतों के लगभग 900 घरों में कनेक्शन दिया गया है. भंडारीदह स्थित दामोदर नदी तट पर इंटेक वेल तथा लुपसाडीह के समीप टंकी बनी है. बैठक में पीएचइडी के कनीय अभियंता अकीब अहमद, केदार महतो, विजय गिरि, पंसस वीणा गिरि, जल सहिया पूजा देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, पंचायत सचिव नरेश कुमार महतो, गणेश मांझी, बुधन सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version