Bokaro News : गार्जियन व टीचर मिलकर बनायेंगे बोकारो के स्टूडेंट्स का बेहतर फ्यूचर

Bokaro News : सीबीएसइ ने जारी किया पैरेंटिंग कैलेंडर

By MANOJ KUMAR | April 7, 2025 1:32 AM
an image

Bokaro News : गार्जियन व टीचर मिलकर अब बोकारो के स्टूडेंट्स का बेहतर फ्यूचर बनायेंगे. सीबीएसइ ने पैरेंटिंग कैलेंडर जारी किया है, जिससे अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद बेहतर होगा. यह पहल छात्रों के समग्र विकास में मदद करेगी, जिससे वे शिक्षा और व्यक्तित्व दोनों स्तरों पर आगे बढ़ सकें. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने शिक्षकों व अभिभावकों के बीच संवाद को बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की है. सीबीएसइ ने यू-ट्यूब के माध्यम से एक पैरेंटिंग कैलेंडर जारी किया है. यह शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगा. मतलब, इसी सत्र से बोर्ड का पैरेंटिंग कैलेंडर लागू होगा.

अभिभावकों व शिक्षकों के बीच तालमेल स्थापित करने में सहायता :

बोले सिटी को-ऑर्डिनेटर :

सीबीइसइ के सिटी को-ऑर्डिनेट व चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि रेंटिंग कैलेंडर से अभिभावक भी बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व समग्र विकास पर फोकस कर सकेंगे. बोर्ड ने जनवरी में इसके लिए दस सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. कमेटी को मार्च के मध्य तक अपनी सिफारिशें देनी थी. कमेटी की सिफारिशों के आधार पर इसे एक अप्रैल से लागू किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version