Bokaro News: जगरनाथ बाबू के सपनों को करेंगे पूरा : अखिलेश महतो

Bokaro News: चंद्रपुरा प्रखंड के सिंगारी मोड़ बीएड कॉलेज मैदान में गुरुवार को पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की 58वीं जयंती मनायी गयी. दिवंगत मंत्री के समाधी स्थल पर उनकी पत्नी झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मंत्री बेबी देवी सहित परिजनों व अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

By MAYANK TIWARI | August 1, 2025 2:08 AM
an image

कार्यक्रम स्थल पर सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ रतनलाल मांझी व संचालन चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो ने किया. झामुमो डुमरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो का सपना था कि आनेवाले पीढ़ी को शिक्षित बनायें. कहा कि बिनोद बाबू की सोच व उनके दिखाये रास्ते पर जगरनाथ बाबू चले. उनके सपनों को पूरा कराने का काम आप सभी के सहयोग से करेंगे. जिलाध्यक्ष श्री मांझी ने कहा कि जगरनाथ बाबू के कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता है. जिला सचिव मुकेश कुमार महतो ने कहा कि स्थानीय मजदूरों के शोषण खिलाफ व उनके हक-अधिकार के लंबी लड़ाई इन्होंने लड़ी थी. झामुमो नेता जयनारायण महतो ने कहा कि कहा कि अभी से लोग संगठन को मजबूत करने में जुटें. झामुमो के वरीय नेता दशरथ महतो ने संगठित, मजबूत व एक रहने की बात कही. गौरीशंकर महतो ने कहा कि डुमरी में जगरनाथ महतो का समय अबतक का स्वर्णिम काल है. अभी केवल हवाबाजी हो रही है. कहा की अपनी राजनीतिक चमकाने को कुड़मी समाज के युवाओं पढाई से भटकाकर दूर कर दिया गया है. यदु महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो की सोच महेशा झारखंड व झारखंडियों के हित में रही. बीमार हालत में भी उन्हें राज्य हित स्थानीय हितों की चिंता रहती थी. कार्यक्रम को झामुमो नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम, चंद्रपुरा अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, योगेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया मोहन महतो, नकुल महतो, जगरनाथ महतो, दशरथ महतो, विश्वनाथ महतो, घुनू हांसदा, अजमुल अंसारी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

कई लोगों ने जेएलकेएम छोड़कर थामा झामुमो का दामन

इस दौरान जेएलकेएम के नावाडीह से कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो में शामिल होने की घोषणा की. झामुमो जिलाध्यक्ष सहित अतिथियों ने माला पहनाकर उनका झामुमो में स्वागत किया. इनमें भुनेश्वर महतो सारुबेडा, बैजनाथ महतो बोरवाडीह, मुकेश महतो, खेमलाल महतो नावाडीह, दौलत महतो, महेश महतो खलचो, सहदेव महतो, प्रेमचंद महतो खलचो, नेमचंद महतो लाहरबेडा, संतोश महतो धमनी आदि शामिल हैं.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version