कार्यक्रम स्थल पर सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ रतनलाल मांझी व संचालन चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो ने किया. झामुमो डुमरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो का सपना था कि आनेवाले पीढ़ी को शिक्षित बनायें. कहा कि बिनोद बाबू की सोच व उनके दिखाये रास्ते पर जगरनाथ बाबू चले. उनके सपनों को पूरा कराने का काम आप सभी के सहयोग से करेंगे. जिलाध्यक्ष श्री मांझी ने कहा कि जगरनाथ बाबू के कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता है. जिला सचिव मुकेश कुमार महतो ने कहा कि स्थानीय मजदूरों के शोषण खिलाफ व उनके हक-अधिकार के लंबी लड़ाई इन्होंने लड़ी थी. झामुमो नेता जयनारायण महतो ने कहा कि कहा कि अभी से लोग संगठन को मजबूत करने में जुटें. झामुमो के वरीय नेता दशरथ महतो ने संगठित, मजबूत व एक रहने की बात कही. गौरीशंकर महतो ने कहा कि डुमरी में जगरनाथ महतो का समय अबतक का स्वर्णिम काल है. अभी केवल हवाबाजी हो रही है. कहा की अपनी राजनीतिक चमकाने को कुड़मी समाज के युवाओं पढाई से भटकाकर दूर कर दिया गया है. यदु महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो की सोच महेशा झारखंड व झारखंडियों के हित में रही. बीमार हालत में भी उन्हें राज्य हित स्थानीय हितों की चिंता रहती थी. कार्यक्रम को झामुमो नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम, चंद्रपुरा अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, योगेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया मोहन महतो, नकुल महतो, जगरनाथ महतो, दशरथ महतो, विश्वनाथ महतो, घुनू हांसदा, अजमुल अंसारी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें