Weather Forecast Jharkhand : रांची : झारखंड में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य में वज्रपात की चेतावनी जारी की है. ऐसे में आप सावधान रहें. घर से बाहर निकले पर सतर्क रहें. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात के साथ जोरदार बारिश हुई.
झारखंड में मानसून सक्रिय है. सोमवार को जोरदार बारिश के साथ वज्रपात हुई. जोरदार बारिश का असर राजधानी रांची समेत कई जिलों में देखा गया. रामगढ़ में वज्रपात से दो की मौत हो गयी. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें, तो अगले पांच दिनों तक वज्रपात की आशंका है. इसलिए घर से जब भी निकलें, तो सावधानी रखें.
मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये पूर्वानुमान में बताया गया है कि आज शहर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य में वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 9 और 10 सितंबर को मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज बारिश हो सकती है.
Also Read: Weather Forecast LIVE Updates Today : झारखंड में 5 दिन बरसेंगे बादल, वज्रपात की चेतावनी, बिहार, UP में भी होगी बारिश, जानें दिल्ली-NCR समेत अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि वज्रपात की स्थिति में पेड़ और खंभों से दूर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. खेत में काम कर रहे किसान भी हमेशा सतर्क रहें और ऐसी स्थिति में सुरक्षित जगह पर चले जाएं. मौसम विभाग के दामिनी एप डाउनलोड करने पर वज्रपात से पहले मोबाइल पर अलर्ट मिल जाता है. इससे आप सतर्क हो जायेंगे और सुरक्षित स्थान पर चले जायेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra