Bokaro News : चैत्र नवरात्र के मौके पर मजदूर मैदान-सेक्टर चार में श्रीराम कथा आयोजन ट्रस्ट बोकारो की ओर से
जब भगवान में विश्वास करना शुरू कर देंगे, तो प्रत्येक चिंता से मुक्त हो जायेंगे : पूज्य राजन जी महाराज ने राघव जी के बाल लीला और अयोध्या नगरी में बधाई गायन की बात बताते हुए कहा : ऐसा दिव्य माहौल उस समय अयोध्या का था कि सूर्य देव को भी ठहरना पड़ गया. पूज्य राजन जी ने कहा : राम जी में भरोसा रखने का स्वभाव बनाना होगा. केवल पूजा-पाठ से भगवान के प्रति विश्वास उत्पन्न नहीं हो सकता है. जब आप भगवान में विश्वास करना शुरू कर देंगे, तो प्रत्येक चिंता से मुक्त हो जायेंगे. राजन जी महाराज ने कहा कि प्रभु श्री राम के जन्म लेने पर अयोध्यानगरी में हर्ष व्याप्त हो गया. राम का शाब्दिक अर्थ है हर्ष दायक, सुंदर, मनोहर, सरस व सुहावना.
हर मंगल अवसर पर पौधे लगायें :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है