बोकारो थर्मल, सीसीएल जारंगडीह कोलियरी में कार्यरत महिला कर्मी सुदामा मोहली ने बोकारो थर्मल हॉस्पिटल मोड़ कॉलोनी निवासी ललन रविदास और राजेश कुमार पर साढ़े दस लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. मंगलवार को इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना में लिखित शिकायत की है. आवेदन में कहा कि आरोपियों ने गिरिडीह स्थित एसबीआइ से साढ़े दस लाख रुपये का लोन दिलवाने की बात कही. इसके एवज में हस्ताक्षर किया हुआ दो चेक बैंक में जमा करने की भी बात कहते हुए ले लिया. लोन स्वीकृत भी कराया. इसके बाद एसबीआइ बोकारो थर्मल शाखा में उसके एकाउंट नंबर-11086212607 से एक बार साढ़े आठ लाख और दूसरी बाद दो लाख रुपए की निकासी धोखाधड़ी से कर ली. जब वह पासबुक अपडेट कराने गयी तो उसे धाेखाधड़ी का पता चला. इधर, थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव के निर्देश पर अनि अजीत कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें