Bokaro News : बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के सिझुवा गांव की फूल कुमारी देवी(51 वर्ष) का शव शुक्रवार को चड़गोई स्थित गड्ढे में पाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पिंड्राजोरा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, लेकिन देर शाम होने के कारण अनुमंडल चास में शव को मर्चरी में रखवा दी गयी है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जायेगा. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला नगेन मोड़ स्थित एक होटल में साफ-सफाई की काम करती थी. मृतक महिला के दो पुत्र बीरबल गोराई तथा खड़ु गोराई हैं. फूल कुमारी देवी शुक्रवार की सुबह 10 बजे होटल में काम करने के बाद घर के लिए चार सौ रुपया लेकर निकाली थी. लोगों का कहना है कि गड्ढे में गिर जाने से महिला की मौत हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें