Bokaro News : जोगसर थाना क्षेत्र के कोयलाघाट स्थित किराये के मकान में रह रही महिला दुर्गा देवी (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये ही महिला का शव ले कर श्मशान घाट पहुंच गये. परिजन मुखाग्नि देने ही वाले थे कि बरारी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया. रविवार की दोपहर बाद मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी मिली है कि दुर्गा देवी अपने पिता और सात माह की बच्ची के साथ कोयलाघाट स्थित किराये की मकान में रहती थी. दुर्गा के पिता फूल बेचने का काम करते हैं. शनिवार को दोपहर बाद एकाएक महिला उल्टी करने लगी, तो उसे जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. परिजन विवाहिता के शव का दाह संस्कार कराने चले गये. गुप्त सूचना के आधार पर बरारी पुलिस ने कार्रवाई कर शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम करवाया. मृतका का मायके तारापुर में है. उसका ससुराल बोकारो जिले में है. उसके पति सनोज मालाकार दिल्ली में रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें