राशन के लिए महिलाओं ने किया चास प्रखंड कार्यालय का घेराव

छह माह से पीडीएस का राशन नहीं मिलने पर सिमलटांड़ के ग्रामीणों ने जताया रोष

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:01 AM
an image

प्रतिनिधि, चास.

चास बीडीओ कार्यालय परिसर में शुक्रवार को चास प्रखंड की कुमारदागा पंचायत के सिमलटांड़ गांव के महिलाओं ने पीडीएस दुकानों से विगत छह माह से राशन नहीं मिलने पर चास प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित पीडीएस दुकानदार के मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सभी महिलाएं प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गयीं. महिलाओं ने कहा कि विगत छह माह से राशन नहीं बांटे जाने की शिकायत को लेकर जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय चक्कर लगाते रहे हैं, लेकिन हमलोगों की समस्या से विभागीय अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है. ग्रामीणों ने कहा पीडीएस दुकान से राशन नहीं मिलने को लेकर प्रखंड कार्यालय में लिखित आवेदन भी दिये हैं, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गयी. इसलिए मजबूर होकर हमलोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे हैं. मौके पर शिवानी देवी, दीपाली देवी, सावित्री देवी, माली देवी, गंगा देवी, लखनी देवी, शांति देवी, यमुना देवी, वंदना देवी, सावित्री देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, करुणा सहित अन्य लाभुक उपस्थित थे. इस संबंध में बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों की मांग जायज है. सभी को जल्द से जल्द राशन मिलेगा. संबंधित अधिकारी को गांव में चावल वितरण करने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version