बेरमो, बेरमो कोयलांचल में बदलते वक्त के साथ अब कई महिला कर्मी सीसीएल की खदानों में मुश्किल हालात के बीच भारी मशीनें ऑपरेट कर रही हैं़ अब तक ये सब केवल पुरुषों की दुनिया मानी जाती रही है. कुन्नी कुमारी करीब नौ साल से फीडर ब्रेकर मशीन चला रही है. वह पहले अमलो साइडिंग में पिउन थीं. वर्ष 2016 में ढोरी के तत्कालीन जीएम एम कोटेश्वर राव ने मशीन चलाने को प्रेरित किया. धीरे-धीरे सीख गयीं. अब मशीन की तकनीकी खराबी भी दूर कर लेती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें