Bokaro News : शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू
Bokaro News : फुसरो, चंद्रपुरा और गोमिया के पांच हजार शहरी उपभोक्ताओं की दुकानों व आवासों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 25, 2025 10:49 PM
फुसरो नगर , विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बेरमो में आने वाले फुसरो, चंद्रपुरा और गोमिया के पांच हजार शहरी उपभोक्ताओं की दुकानों व आवासों में स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. यह काम शुरू भी हो गया है. दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 20 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत जीनियस पावर एजेंसी द्वारा पुराने मीटर को बदल कर उसके स्थान पर नया स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाया जायेगा.
मिलेगा नया रजिस्ट्रेशन नंबर
विद्युत विभाग का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता अपना बिजली बिल ऑनलाइन मॉनिटर कर सकेंगे. कंज्यूमर को एक रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित किया जायेगा. उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर प्रत्येक माह बिजली बिल का मैसेज आ जायेगा. मोबाइल एप पर बिजली बिल का भी भुगतान कर सकते हैं.
पोस्ट पेड से प्रीपेड में बदल जायेगा मीटर
स्मार्ट मीटर फिलहाल पोस्टपेड रहेगा. इसके बाद यह एक वर्ष या इसके बाद स्वत: प्रीपेड में बदल जायेगा. प्रीपेड में होगा कि उपभोक्ता को रिचार्ज के अनुसार बिजली मिलेगी. राशि खत्म हो जाने के बाद एक सप्ताह के अंदर पुन: रिचार्ज कराना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .