Bokaro News: समाहरणालय में अग्नि से बचाव को लेकर कार्यशाला

Bokaro News: मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

By MANOJ KUMAR | April 23, 2025 1:38 AM
feature

Bokaro News: अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में कार्यशाला व परिसर में व्यावहारिक मॉक ड्रिल आयोजित हुआ. अध्यक्षता डीपीएलआर निदेशक मेनका ने की. कार्यशाला व मॉक ड्रिल का उद्देश्य पदाधिकारी व कर्मियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, आपदा प्रबंधन के अंतर्गत त्वरित प्रतिक्रिया की प्रक्रियाएं समझाना व आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी ढंग से कार्य करने की क्षमताओं को परखना था. जिला अग्निशमन पदाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने क्रमवार आग लगने की घटना के बाद की स्थिति से निपटने व सुरक्षा के संबंध में बिंदुवार जानकारी दी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने आग लगने के कारणों के बारे में बताया. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने मॉक ड्रिल के संबंध में बताया.. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version