24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की रहेगी ड्यूटी
ब्लॉक में आईसीयू, एचडीयू, आइसोलेशन वार्ड, आइसोलेशन रूम, डायलिसीस, एमसीएच, इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, एलडीआर, प्वाइंट ऑफ केयर लैब स्थापित होगा, ताकि गंभीर मरीजों को चिकित्सा की हर व्यवस्था तुरंत दी जा सके. ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के राउंड द क्लॉक, आईसीयू, इमरजेंसी, डिलिवरी यूनिट और अन्य इकाइयों की देखरेख के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को 24 घंटे तैनात रखा जाएगा. हर 10 बेड पर एक जीएनएम व हर 20 बेड पर एक विशेष चिकित्सक होंगे. आईसीयू में दो, स्टे डाउन यूनिट में दो, हर वार्ड के लिए छह, ओटी के लिए प्रति शिफ्ट दो व एक नर्स को राउंड द क्लॉक पदस्थापित किया जाएगा. विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक स्पेशल टीम अलर्ट मोड में रहेगी.
चार पीडियाट्रिक बेड भी रहेगा शामिल
ब्लॉक में 20 बेड की आईसीयू उइंटेंसिव केयर यूनिट (गहन चिकित्सा इकाई) होगी. इसमें चार पीडियाट्रिक बेड भी शामिल रहेगा. हर बेड के पास एक टेबुल होगा, जिसपर आवश्यक सामग्रियां रखी जा सकेंगी. हर बेड के साथ तीन बायोमेडिकल वेस्ट बिन रखी जायेगी. 20 वेंटिलेटर, 20 सीरिंज पम्प, पांच इन्फ्यूजन पम्प, दो लैरिंगोस्कोप, पांच इंफ्रारेड थर्मामीटर, पांच एम्बु बैग, दो एंड्रायड बीपी एपेरेटस, दो ऑप्थैलमोस्कोप के अलावा एक-एक 12 चैनल वाली ईसीजी मशीन, पोर्टेब्ल वेंटिलेटर, पोर्टेब्ल एक्सरेफ पोर्टेब्ल अल्ट्रासाउंड जैसे अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण मौजूद रहेंगे.
मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त-डॉ अरविंद कुमार
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सीसीबी मरीजों के लिए वरदान होगा. इस ब्लॉक में हर इमरजेंसी सेवा मरीज को दी जाएगी. गंभीर मरीजों को दाखिल करने के बाद सभी तरह की जांच से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक तक ब्लॉक में उपलब्ध होंगे. सभी सुविधाएं मरीज को नि:शुल्क मिलेंगी. छह माह के अंदर ब्लॉक कार्य करने लगेगा.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से मिले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कल्पना सोरेन भी थीं मौजूद
ये भी पढ़ें: JPSC नियुक्ति घोटाले में रांची के AC राजेश्वर नाथ आलोक समेत 18 को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत