Bokaro News : एसयूवी के धक्के से युवक की मौत

Bokaro News : कसियाडीह (टीकाहारा) निवासी 35 वर्षीय इरशाद अंसारी (पिता-स्व साबिर हुसैन) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 25, 2025 10:55 PM
an image

महुआटांड़, कसियाडीह (टीकाहारा) निवासी 35 वर्षीय इरशाद अंसारी (पिता-स्व साबिर हुसैन) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. गुरुवार की देर शाम वह अपने जीजा मनोवर आलम के साथ बाइक से रांची जा रहे थे. शौच के लिए दोनों रास्ते में रुके. इसी दौरान एक तेज रफ्तार एसयूवी ने इरशाद को चपेट में ले लिया और भाग गया. मनोवर बाल-बाल बच गया. दूसरे राहगीरों के सहयोग से इरशाद को सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना महुआटांड़ थाना को दी गयी है. पुलिस एसयूवी का पता लगा रही है. इरशाद विवाहित था और उसके तीन बच्चे हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. शुक्रवार को शव को दफनाया गया.

वाहन से टकरायी बाइक, चालक घायल

होसिर स्थित बीके 10 ओएनजीसी प्लांट के निकट शुक्रवार को एक वाहन से एक मोटरसाइकिल टकरा गयी. बाइक चालक पेटरवार प्रखंड अंतर्गत घरवाटांड़ पंचायत के पिपराडीह गांव निवासी घनश्याम यादव (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. वह गोमिया की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहा एक भारी वाहन अचानक ओएनजीसी प्लांट की ओर मुड़ गया और बाइक उससे टकरा गयी. वहां से गुजर रहे वसीम आलम, अमित कुमार और आकाश रवानी ने गोमिया थाना और एम्बुलेंस चालक को सूचना दी. इसके बाद एम्बुलेंस से घायल को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version