Bokaro News : नावाडीह में युवक की हत्या, पेट्रोल से जलाया शव

Bokaro News : नावाडीह थाना क्षेत्र के मुंगो-कोदवाडीह मार्ग पर एक खेत में मंगलवार की सुबह एक युवक का अधजला शव मिला. युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की आशंका जतायी जा रही है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 15, 2025 10:54 PM
an image

फुसरो नगर. नावाडीह थाना क्षेत्र के मुंगो-कोदवाडीह मार्ग पर एक खेत में मंगलवार की सुबह एक युवक का अधजला शव मिला. युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की आशंका जतायी जा रही है. उसकी पहचान गुंजरडीह के गांधीनगर टोला निवासी सीसीएल कर्मी माणिक तुरी के 20 वर्षीय पुत्र ईश्वरलाल तुरी के रूप में की गयी. निर्वस्त्र अवस्था में मिले शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आग से ईश्वरलाल के शरीर का ऊपरी हिस्सा जल गया था. बताया जाता है कि खेत की तरफ गये ग्रामीणों ने सबसे पहले शव देखा. मामले को लेकर कई तरह की चर्चा है. ईश्वरलाल तुरी दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता माणिक तुरी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र सोमवार शाम घर से निकला था. वह रात्रि में वापस नहीं लौटा. सुबह हत्या की जानकारी हुई. डुमरी विधायक जयराम महतो मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिल ढाढ़स बंधाये. विधायक ने पत्रकारों से कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. उन्होंने पुलिस से मामले का जल्द खुलासा कर अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की.

उद्भेदन का आश्वासन मिलने पर उठाने दिया शव

घटनास्थल पर मौजूद गुंजरडीह के मुखिया जयलाल महतो उर्फ जेली व स्थानीय ग्रामीण घटना को लेकर आक्रोशित दिखे. घटना के जल्द उद्भेदन का आश्वासन दिये जाने के ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने दिया. बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे व पूछताछ जांच की. एसडीपीओ ने मृतक के परिजन से भी जानकारी ली. उनका कहना था कि पुलिस हत्याकांड के पहलुओं पर जांच कर रही है. जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version