फुसरो नगर. नावाडीह थाना क्षेत्र के मुंगो-कोदवाडीह मार्ग पर एक खेत में मंगलवार की सुबह एक युवक का अधजला शव मिला. युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की आशंका जतायी जा रही है. उसकी पहचान गुंजरडीह के गांधीनगर टोला निवासी सीसीएल कर्मी माणिक तुरी के 20 वर्षीय पुत्र ईश्वरलाल तुरी के रूप में की गयी. निर्वस्त्र अवस्था में मिले शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आग से ईश्वरलाल के शरीर का ऊपरी हिस्सा जल गया था. बताया जाता है कि खेत की तरफ गये ग्रामीणों ने सबसे पहले शव देखा. मामले को लेकर कई तरह की चर्चा है. ईश्वरलाल तुरी दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता माणिक तुरी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र सोमवार शाम घर से निकला था. वह रात्रि में वापस नहीं लौटा. सुबह हत्या की जानकारी हुई. डुमरी विधायक जयराम महतो मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिल ढाढ़स बंधाये. विधायक ने पत्रकारों से कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. उन्होंने पुलिस से मामले का जल्द खुलासा कर अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें