घाटशिला. पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल में 108 एंबुलेंस सेवा खुद बीमार है. कागज पर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में मरीजों की सेवा के लिए 15 एंबुलेंस उपलब्ध हैं. हालांकि, हकीकत में 10 एंबुलेंस खराब हालत में बेकार पड़ी हैं. ऐसे में मरीज भगवान भरोसे हैं. आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं वेंटीलेटर पर हैं. अनुमंडल में केवल पांच एंबुलेंस चालू हालत में हैं. इससे सुदूर क्षेत्रों में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवश्यकता पड़ने पर मरीज या उनके परिजन के फोन करने पर कभी घंटों बाद, तो कभी अभी सेवा नहीं मिल सकती कहा जाता है. सबसे खराब स्थिति चाकुलिया प्रखंड में है.
संबंधित खबर
और खबरें