चाकुलिया. चाकुलिया गोडपाड़ा स्थित मां तारा धाम में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव की शुरुआत मंगल कलश यात्रा के साथ हुई. 108 महिलाएं चाकुलिया स्थित पक्का घाट तालाब से कलश में जल लेकर कलश यात्रा में शामिल हुईं. पक्का घाट तालाब से बिरसा चौक होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण कर मंगल कलश यात्रा मां तारा धाम पहुंची. महिलाओं द्वारा लाये गये कलश के जल से मां तारा काे महा स्नान कराया गया. इसके बाद पुजारी गोपाल पति ने विधि विधान के साथ पूजा व हवन संपन्न कराया. संध्या आरती के बाद तारकेश्वर से आये तांत्रिक विजय बाबा ने यज्ञ-हवन कराया. महोत्सव के पहले दिन पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. शुक्रवार की सुबह से पूजा अर्चना, अन्न भोग वितरण, संध्या आरती तथा बनारस से आये तांत्रिक योगेश बाबा के द्वारा यज्ञ एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें