बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड के सुवर्णरेखा तटीय इलाके के किसान सब्जी की खेती भगवान भरोसे कर रहे हैं. मोहुलडांगरी, बामडोल, गोहालडीह, बोड़ामचोटी, गुहियापाल समेत दर्जनभर गांव के किसान सब्जी की खेती को खेत तैयारी करने में जुटे हैं. इस क्षेत्र में भिंडी, झींगा करेला, खीरा की खेती लगभग 2000 बीघा में होती है. किसान खेत को तैयार कर दिये हैं. अब बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर खेती होने के बाद भी यहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं है. यहां के किसान निजी सबमर्सिबल से प्रति घंटा 100 रुपये में पानी खरीद कर खेती करते हैं. यहां के किसानों की वर्षों पुरानी मांग सिंचाई व्यवस्था आज तक पूरा नहीं हो सकी है. यहां के लोगों का मुख्य आय का स्रोत खेती ही है.
संबंधित खबर
और खबरें