East Singhbhum News :174 बटालियन प्रथम, 154 बटालियन को द्वितीय स्थान

. राखा में आयोजित झारखंड अंतर बटालियन (परिचालन) व ग्रुप केंद्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का सफल आयोजन 24 से 26 जुलाई 2025 तक हुआ.

By AKASH | July 27, 2025 12:16 AM
an image

जादूगोड़ा.

राखा में आयोजित झारखंड अंतर बटालियन (परिचालन) व ग्रुप केंद्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का सफल आयोजन 24 से 26 जुलाई 2025 तक हुआ. यह आयोजन झारखंड सेक्टर मुख्यालय, रांची के निर्देशानुसार और उप महानिरीक्षक रमेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड सेक्टर की कुल 10 टीमों के 77 प्रतिभागियों ने भाग लिया. 16 प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में 174 बटालियन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. 154 बटालियन को द्वितीय और ग्रुप केंद्र जमशेदपुर को तृतीय स्थान मिला.

154 बटालियन के कुतुबुद्दीन अंसारी बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version