East Singbhum News : अच्छी-खासी सड़क पर 18 करोड़ खर्च, सरकारी पैसों का दुरुपयोग

स्थानीय लोगों ने मामले की जांच कराने की मांग की

By ANUJ KUMAR | April 13, 2025 11:35 PM
an image

चाकुलिया. चाकुलिया से मटिहाना तक सड़क पहले से दुरुस्त थी, लेकिन अब फिर से पथ निर्माण विभाग 18 करोड़ की लागत से दुरुस्त कर रहा है. जिससे लोग सरकारी पैसों के दुरुपयोग का भी आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, चाकुलिया से मटिहाना सड़क की दूरी करीब 28 किमी है. सड़क पूरी तरह से दुरुस्त है. बावजूद अच्छे सड़क पर ही कालीकरण का काम कर फिर से इसे अच्छा बनाने का काम किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि आज भी कई सड़कें ऐसी हैं, जो चलने योग्य नहीं है. उस पर विभाग को ध्यान देना चाहिए. पथ निर्माण विभाग की इस मेहरबानी का फायदा संवेदक भी उठा रहे हैं. सड़क का शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य से जुड़ा योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है. करीब 15 किमी सड़क की मरम्मत की जा चुकी है. वहीं, लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में बड़े आकार की गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. जो जल्द ही टूट जायेगी. पहले बनी सड़क में बेहतर क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. सूत्रों के अनुसार, कुछ माह पहले ही चाकुलिया-मटिहाना सड़क के बीच बने छोटे-मोटे गड्ढों को भरने के लिए 40 लाख की लागत से एक योजना धरातल पर लायी गयी थी. उक्त संवेदक ने भी भारी लापरवाही बरती. इस संबंध में विभागीय कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version