डुमरिया. डुमरिया सीएचसी ने मच्छर जनित रोग से बचाव के लिए 18 मजदूरों को कीटनाशक छिड़काव के लिए रखा है. उक्त मजदूरों को आठ माह से भुगतान नहीं किया है. 18 मजदूर कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. मलेरिया विभाग ने मजदूरों से 3 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक कीटनाशक छिड़काव कार्य कराया. मजदूर आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं. प्रत्येक मजदूर के 41 कार्य दिवस की मजदूरी बाकी है. सभी के लगभग 20 हजार से अधिक मजदूरी बाकी है. शनिवार को डुमरिया सीएचसी जाकर मजदूरों ने प्रभारी चिकित्सक को आवेदन सौंपकर बकाया मजदूरी भुगतान की मांग की. भुगतान नहीं होने पर सीएचसी परिसर पर हड़ताल पर बैठने की बात कही. मजदूरों ने कहा कि इसके पूर्व प्रभारी चिकित्सक, बीडीओ को आवेदन देकर मजदूरी भुगतान की मांग कर चुके हैं. किसी ने हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लिया. सोमवार को हम उपायुक्त से मिलेंगे. एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं हुआ, तो सीएचसी परिसर में हड़ताल पर बैठेंगे. मौके पर देव कुमार महापात्र, द्विजेंद्र नाथ बेरा, दुर्वासा पुरान, अनिल महाकुड़, मुचीराम धल, यादुनाथ सरदार, जयराम मदिना, विनोद नायेक, डोमान गिरी, लखी गिरी, पूर्णचंद्र नायेक, गौरांग कर्मकार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें