बोड़ाम. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना, जमशेदपुर द्वारा बीते दिनों सीएम उत्कृष्ट विद्यालय बीपीएम बर्मामाइंस में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा की छात्रा आलोक रानी महतो व एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा की छात्रा ज्योति कुमारी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय राष्ट्रीय योग ओलिंपियाड प्रतियोगिता 2025-26 के लिए क्वालिफाई किया. दोनों छात्राओं ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 19 मई को रांची के लिए रवाना होंगी. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा की प्रिंसिपल प्रियंका झा ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार द्वारा कराये गए योगाभ्यास से आलोक रानी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ अपने माता- पिता का भी नाम रोशन किया. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की प्रिंसिपल प्रियंका झा व एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए अपने-अपने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें