चाकुलिया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ से मिले. उन्होंने कई माह से रुके वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन का शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि विगत कई माह से वृद्धा व विधवा पेंशन का नियमित भुगतान नहीं होने के कारण बुजुर्गों को काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चाकुलिया प्रखंड के 20 हजार से अधिक लाभुक पेंशन की आस में प्रतिदिन बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. विभिन्न पंचायतों में फर्जी ढंग से नाम दर्ज कराकर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि हड़पने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बेंद पंचायत में एक भी मुस्लिम परिवार निवास नहीं करता है, परंतु फर्जी दस्तावेज के आधार पर वहां एक मुस्लिम महिला मंईयां सम्मान योजना की राशि प्राप्त कर रही है. इस दौरान हरि साधन मल्लिक, चंडीचरण मुंडा, दिलीप महतो, महादेव महतो, चंचल मंडल, संदीप चांद, बनमाली दास आदि मौजूद थे
संबंधित खबर
और खबरें