घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित पानी टंकी से पिछले दो दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह बाधित है. लगभग दो हजार घरों में पानी की किल्लत हो गयी है. स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में जल स्वच्छता विभाग की सहायक अभियंता सीताराम बैठा से संपर्क किया गया. उन्होंने मामले की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि इसकी विस्तृत जानकारी विभाग के कनीय अभियंता कैलाश राम दे सकते हैं. कैलाश राम ने जानकारी दी कि शुक्रवार और शनिवार को जलापूर्ति इसलिए बाधित रही, क्योंकि पानी टंकी के पास मुख्य पाइप लाइन का केवल तार क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण सप्लाई ठप हो गयी है. मरम्मत कार्य जारी है. बार-बार हो रही वर्षा के कारण कार्य में विलंब हो रहा है. रविवार को भी जलापूर्ति बंद रहेगी. मरम्मत कार्य में घाटशिला प्रखंड के पावड़ा, घाटशिला और गोपालपुर पंचायतों के जनप्रतिनिधि, जल सखी और स्थानीय कर्मी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें