घाटशिला. घाटशिला प्रखंड में मार्च, 2025 से लेकर मई की 19 तारीख तक बीच-बीच में बारिश हो रही है. ऐसे में इस बार अबतक प्रचंड गर्मी नहीं पड़ी है. हालांकि, बीच में कुछ दिन बारिश नहीं होने पर गर्मी ने अपना रूप दिखाया. घाटशिला प्रखंड कृषि कार्यालय से मिले आंकड़े के अनुसार, इस दौरान कुल 234.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. कृषि प्रभारी अमरनाथ पांडे ने बताया कि मार्च में 53.4 मिमी, अप्रैल में 66.6 मिमी, जबकि मई में अब तक 115.14 मिमी वर्षा हुई है. 18 और 19 मई को 30.2 मिमी बारिश हुई. श्री पांडे ने बताया कि इस वर्षा से किसानों को कुछ फसल में लाभ हुआ, तो कई क्षेत्रों में भारी नुकसान भी झेलना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें