East Singhbhum News : कीताकोचा टोला में मिले 27 मरीज के मरीज

डुमरिया में मलेरिया का कहर जारी

By ANUJ KUMAR | March 29, 2025 12:14 AM
feature

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में मलेरिया का प्रकोप फिर बढ़ने लगा हैं. गुरुवार को मलेरिया से ग्रसित चार मरीज डुमरिया सीएचसी पहुंचे, जो 18 साल से कम उम्र के थे. वहीं मलेरिया जोन में आने वाला गांव माड़ोतोलिया में बुधवार को 25 मलेरिया पॉजिटिव पाये गये थे. गांव में एमपीडब्लू की टीम 43 लोगों की जांच में 25 मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. वहीं शुक्रवार को कीताकोचा टोला में जांच की गयी. यहां 27 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. यहां संभावित 46 लोगों की मलेरिया जांच की गयी. इसमें 27 मलेरिया पॉजिटिव मिले. मलेरिया पॉजिटिव में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. एमपीडब्लू की टीम द्वारा लगातार चयनित मलेरिया जोन गांवों में जांच की जा रही है. डुमरिया के प्रमुख मलेरिया जोन गांव जिसे विभाग द्वारा चिह्नित किया गया है उसमें भीतरआमदा, माड़ोतोलिया, भीतरचाकड़ी, लेपो, पाटरामारा, आतनाबेडा, जंगल ब्लॉक, कीताकोचा, लखाइडीह, भमरपानी, पलाशबनी, अस्ति, केंदुआ, बोमरो, रांगामाटिया, कालियामकोचा, बाकड़ाकोचा, चाकड़ी आदि गांव हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version