घाटशिला. मऊभंडार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में 11 जून से शुरू होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. यहां ओडिशा के क्योंझर में प्रसिद्ध किचिंग क्षेत्र से देवी-देवताओं की 35 मूर्तियां लायी गयी हैं. सभी मूर्तियां दुर्लभ काले पत्थर से बनी हैं. यह पारंपरिक ओड़िया शिल्पकला का उत्कृष्ट उदाहरण है. इन मूर्तियों में तोरोना लक्ष्मी, गजलक्ष्मी, सूर्य देवता, मां विमला, मां सरस्वती, पंचमुखी बजरंगबली, भगवान विश्वकर्मा, भगवान सत्यनारायण, शिव अर्धनारीश्वर, सिद्धि गणेश, भगवान मदन मोहन, अरुण, गरुड़ भगवान, दशावतार और नवग्रह सहित कई प्रमुख देवी-देवताओं की प्रतिमाएं शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें