East Singhbhum News : प्रतिष्ठा महोत्सव 11 जून से ओडिशा से 35 मूर्तियां पहुंचीं

प्रतिष्ठा महोत्सव 11 जून से ओडिशा से 35 मूर्तियां पहुंचीं

By ATUL PATHAK | May 20, 2025 11:37 PM
feature

घाटशिला. मऊभंडार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में 11 जून से शुरू होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. यहां ओडिशा के क्योंझर में प्रसिद्ध किचिंग क्षेत्र से देवी-देवताओं की 35 मूर्तियां लायी गयी हैं. सभी मूर्तियां दुर्लभ काले पत्थर से बनी हैं. यह पारंपरिक ओड़िया शिल्पकला का उत्कृष्ट उदाहरण है. इन मूर्तियों में तोरोना लक्ष्मी, गजलक्ष्मी, सूर्य देवता, मां विमला, मां सरस्वती, पंचमुखी बजरंगबली, भगवान विश्वकर्मा, भगवान सत्यनारायण, शिव अर्धनारीश्वर, सिद्धि गणेश, भगवान मदन मोहन, अरुण, गरुड़ भगवान, दशावतार और नवग्रह सहित कई प्रमुख देवी-देवताओं की प्रतिमाएं शामिल हैं.

मंदिर के गर्भगृह में भव्य सिंहासन तैयार:

भगवान जगन्नाथ का स्नान उत्सव 11 को :

महोत्सव की शुरुआत 11 जून को कलश यात्रा से होगी. भगवान जगन्नाथ का पारंपरिक स्नान उत्सव मनाया जायेगा. समिति के अध्यक्ष राजू कर्मकार, सचिव आरक्षित बेहुरा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र महथी, तथा सदस्यगण परमानंद मिश्रा, धर्मेंद्र दास, जयंतो त्रिपाठी, सुधीर त्रिपाठी, रश्मिता घोष, धरित्री परीडा, मेघनाथ सिंह, निरंजन सतपति सफल बनाने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version