East Singhbhum News : पोटका में चार लैंपस और धूमकुड़िया भवन बनेंगे

पोटका में चार लैंपस और धूमकुड़िया भवन बनेंगे

By ATUL PATHAK | May 24, 2025 12:25 AM
feature

पोटका. पोटका प्रखंड क्षेत्र में झारखंड सरकार के सहकारिता विभाग की ओर से चार लैम्पस भवन तथा कल्याण विभाग से एक धूमकुड़िया भवन का निर्माण होगा. इसका शिलान्यास शुक्रवार को विधायक संजीव सरदार ने किया. शिलान्यास किये गये योजनाओं मे कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सहकारी विकास परिषद से रसूनचोपा, हेंसड़ा, जामदा एवं गंगाडीह में लैंम्पस भवन तथा चाकड़ी में कल्याण विभाग से धूमकुड़िया भवन निर्माण शामिल है. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि लैंपस भवन का निर्माण किसानों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि धूमकुड़िया भवन निर्माण से संस्कृति की रक्षा में मददगार बनेगा. इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो एवं हीरामणि मुर्मु, मुखिया कार्तिक मुर्मू, आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, पूर्व मुखिया सुबोध सरदार एवं सारो सरदार, हल्दीपोखर तरफ पारगाना सुशील हांसदा, ग्राम प्रधान शशधर हांसदा, हितेश भकत, चक्रधर महतो, सुधीर सोरेन, भूवनेश्वर सरदार, देव पालित, बिरेन पात्र आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version