पटमदा. ””झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित किये गये. इसमें पटमदा व बोड़ाम के 44 विद्यार्थियों को सफलता मिली है. जिले में कुल 178 परीक्षार्थियों को सफलता मिली, जिसमें 25 प्रतिशत पटमदा व बोड़ाम के विद्यालयों से हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर के पांच विद्यार्थी विशाल गोराई, नारायण राय, जन्मेंजय महतो, दिनेश गोप और सोनाली सोरेन, आदिवासी उच्च विद्यालय बोड़ाम के तीन विद्यार्थी प्रियदर्शी सारंगी, अनिरुद्ध महतो, जय सिंह सरदार, आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा के 11 विद्यार्थी रानी मुखर्जी, सागर मिश्रा, हेमन्त कुंभकार, नमिता गोप, कुन्दन गोराई, तारकनाथ गोप, राखी महतो, सुभम महतो, विष्णु पद महतो, मंगली मोदक, भवानी सिंह, उत्क्रमित मध्य गोपालपुर के तीन विद्यार्थी शुभम सारंगी, सुहानी मिश्रा, दिया मिश्रा, मध्य विद्यालय कुइयानी के रौनक प्रमाणिक,उत्क्रमित प्लस उच्च विद्यालय रसिकनगर के सौरभ महंती, मध्य विद्यालय माचा के संपूर्णा दत्ता, एसबीजेएम पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थी लक्ष्मण हांसदा, रूपेश महतो और रूपेण सोरेन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमजोड़ा के सुप्रभा महतो और हिरूलाल महतो, मॉडल स्कूल पटमदा के 8 विद्यार्थी जगदीश महतो, बृष्टि महतो, अंकुर महतो, सोनाली दत्ता, चाइना महतो, जयश्री महतो, अष्टमी दत्ता, बबली दत्ता, मध्य विद्यालय माधवपुर के दीप्ति महतो, मध्य विद्यालय बांकादा के पिंकी मोदक व मौसम मोदक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ासुसनी के रूंपा महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ाचिड़का के रितिका महतो, मध्य विद्यालय कुमीर के शिखा महतो शामिल हैं. परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को वर्ग 9 से 12 वीं तक हर वर्ष 12,000 रुपया छात्रवृत्ति के रूप में पठन-पाठन के लिए मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें