चाकुलिया. जून और जुलाई में हुई बारिश के बाद क्षेत्र में कृषि कार्य में तेजी आयी है. किसान हल बैल और ट्रैक्टर लेकर खेत को जोतने में लगे हैं. इस वर्ष अभी तक काफी अच्छी बारिश हुई है, जो धान की खेती के लिए उपयुक्त बतायी जा रही है. जून में 562 मिमी बारिश हुई है. जुलाई में अब तक 250 मिमी बारिश हुई है. कई किसानों का बिचड़ा तैयार है. कई किसान बिचड़ा तैयार करने में लगे हैं. जिन किसानों का बिचड़ा तैयार है, वे रोपाई में लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से बारिश ने राहत दी है. इसके बाद कृषि कार्य में काफी अधिक तेजी आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें