East Singhbhum News : कोवाली से 6 साइबर ठग गिरफ्तार
कोवाली पुलिस ने छापामारी में कोवाली गांव से एक बड़ा साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
By AKASH | August 5, 2025 12:28 AM
कोवाली.
कोवाली पुलिस ने छापामारी में कोवाली गांव से एक बड़ा साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. सभी को सोमवार को जेल भेज दिया गया. पकड़ाये सभी साइबर ठग 18 से 22 साल के हैं. सभी कोवाली के ही रहनेवाले है. गिरफ्तार युवकों में मानिक भगत, देव भगत, कितेश भगत, चंदन भगत उर्फ सोनू भगत, मंथन भगत उर्फ रिंकु भगत, चिरंजीत भगत उर्फ किरण भगत शामिल है.
साइबर तकनीकी सहयोग से जांच-पड़ताल कराने से पता चला कि इनलोगों द्वारा काफी दिनों से साइबर ठगी का काम किया जा रहा था. इसमें टेलीग्राम आइडी से इनलोगों के अकाउंट, वॉलेट आदि में पैसा आता है. इसके बाद सुपर एडमिन द्वारा अकाउंट, वॉलेट, यूपीआइ आइडी दी जाती है. इसके बाद इनलोगों द्वारा अपना कमीशन (10 प्रतिशत) काट कर शेष 90 प्रतिशत हिस्सा एडमिन के दिए हुए अकाउंट, वॉलेट, यूपीआइ आईडी में भेज दिया जाता है. इन युवकों के विरुद्ध देश के विभिन्न भागों में ऑनलाइन मामला दर्ज है. इनका बैंक का खाता भी फ्रीज कर दिया गया है. जांच में यह भी पुष्टि हुआ कि इनके द्वारा साइबर ठगी के माध्यम से 10 से 15 लाख रुपये से अधिक लेनदेन हुआ है. सभी के नाम कोवाली थाना में बीएनएस केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.
छापामारी दल में ये थे शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .