East Singhhum News : बिना हवा के 679 साइकिलें बांटीं, सात किमी धकेल कर ले गये बच्चे

डुमरिया. धूप में दूरदराज से आये विद्यार्थियों ने जताया रोष, निदान की लगायी गुहार

By ANUJ KUMAR | March 22, 2025 12:34 AM
feature

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में आठवीं के विद्यार्थियों के बीच मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत बांटी जा रही साइकिल को बिना दुरुस्त करके देने का आरोप है. नब्बे फीसदी साइकिलों के चक्कों के टायरों में हवा तक नहीं है. यहां दूरदराज से आये विद्यार्थी डुमरिया के पुराने प्रखंड कार्यालय से पैदल ही विद्यार्थी 6 से 7 किमी तक धकेलते हुए धूप में साइकिल को लेकर घर जा रहे हैं. कई विद्यार्थी बाइक में दो-दो साइकिल को लादकर ले जा रहे हैं. यह कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. विद्यार्थियों ने बताया कि कि हमें जल्दी बुला लिया जाता है और विभाग द्वारा लगभग 12 बजे के बाद साइकिल का वितरण किया जाता है. उसमें भी साइकिल के पहिये में हवा नहीं रहती. साइकिल दुकानदार भी पंप नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि इतनी साइकिलों में एक साथ हवा देने से पंप खराब हो जाता है. डुमरिया प्रखंड में कल्याण विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के आठवीं के विद्यार्थियों के बीच शुक्रवार तक 679 साइकिलों का वितरण किया जा चुका है. जबकि 705 साइकिल वितरण करनी हैं.

विद्यालय तक पहुंचने पर नहीं होगी परेशानी

प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेश सामद लकड़ा ने कहा कि ठेकेदार ने तीन कारीगर ही भेजे हैं. काम धीमी गति से हो रहा है. इसलिए साइकिलों में हवा नहीं हो पा रह रहा है. आगे इस पर ध्यान दिया जायेगा, ताकि बच्चों को परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version