पटमदा. शिक्षा विभाग द्वारा पीएम जनमन श्री विद्यालय के रूप में चयनित बोड़ाम के उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल रसिकनगर में 100 बेड के महिला छात्रावास का शिलान्यास मंगलवार को बीडीओ किकू महतो व विधायक प्रतिनिधि माणिक महतो ने नारियल फोड़कर किया. मौके पर उपस्थित बीईईओ प्रभाकर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सनातन लाया, पंसस प्रतिनिधि संजय कुंभकार एवं प्राचार्य रंजना सिंह ने भी नारियल फोड़ा और निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया. बीडीओ किकू महतो ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम श्री विद्यालय के तहत रसिकनगर में आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. इससे पूर्व केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को देश भर के लिए आयोजित कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम जीवंत प्रसारण किया गया. जिसमें देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद, सीआरपी भोलानाथ महांती, बीपीएम कैलाशपति महतो, बीआरपी मनोरंजन महतो, मुखिया प्रतिनिधि सनातन लाया आदि शिक्षक व छात्र -छात्राएं मौजुद थे.
संबंधित खबर
और खबरें