Ghatshila News : कुलियाना में सुवर्णरेखा नदी पर बनेगा पुल, टेंडर निकलने से ग्रामीणों में खुशी

झामुमो कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने मिठाई बांटी, विधायक रामदास सोरेन का जताया आभार, कुलियाना घाट पर पुल बनने से गालूडीह और जादूगोड़ा-आसबनी क्षेत्र के दर्जनों गांव जुड़ जायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:15 AM
feature

गालूडीह. गालूडीह थानांतर्गत बड़ाकुर्शी पंचायत के कुलियाना गांव में सुवर्णरेखा नदी घाट पर 10 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनेगा. इसका टेंडर निकलने से ग्रामीणों में खुशी है. बुधवार को झामुमो कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने गांव में मिठाई बांटी. यहां पुल नहीं होने से दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशान हैं. घाटशिला विधायक रामदास सोरेन व पोटका विधायक संजीव सरदार के प्रयास से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. ग्रामीणों को नाव के सहारे नदी पार करना पड़ता है. कुलियाना में पुल बनने से जादूगोड़ा, गोविंदपुर, आसनबनी, बिरग्राम, तिलामुड़ा, चतरो और कुलियाना, पायरागुड़ी, निश्चितपुर, बिरहीगोड़ा, खड़ियाकॉलनी समेत दर्जनों गांवों के गांवों का लाभ मिलेगा. जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों के साथ सीधा संपर्क हो जायेगा. इससे स्वास्थ्य, शिक्षा और बाजार जैसी बुनियादी सेवाओं तक पहुंच आसान हो जायेगी. पहले बड़ाकुर्शी पंचायत के किसान अपने उत्पाद नाव से कुलियाना घाट से उतारते थे. अब उनकी परेशानी दूर होगी. झामुमो प्रखंड सचिव रतन महतो ने बताया कि पुल निर्माण के बाद अब लोगों को सहूलियत होगी. मौके पर उप मुखिया लालमोहन रजक, पूर्व मुखिया सह ग्राम प्रधान बासंती सिंह, ग्राम प्रधान सह वार्ड सदस्य सुशांत सिंह, अवनी महतो, सुदीप दास, शंकर महतो, मधु गिरी, विकास महतो, अजित महतो, सुकुमार बिषई आदि उपस्थित थे.

24 माह में काम होगा पूरा

पुल निर्माण 24 माह में पूरा करना है. दो दिसंबर से निविदा की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. नाव चलाने वाले मंगल कर्मकार ने बताया कि उन्हें हर माह ब्लॉक ऑफिस में तीन हजार रुपये नौका परिचालन का शुल्क जमा करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version