East Singhbhum News : घंटों कतार में खड़े रहने के बाद नहीं बना आधार, ग्रामीणों का हंगामा

घाटशिला आधार केंद्र पर सुबह चार बजे से पहुंचे थे लोग, थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को कराया शांत, कहा-एक दिन में 40 ही बनते हैं, अगले बुधवार के लिए बाकी लोगों की सूची बनायी, तब शांत हुए लोग

By AVINASH JHA | April 24, 2025 12:26 AM
an image

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र में बुधवार को भारी भीड़ उमड़ी. सुबह चार बजे से दूर-दराज इलाकों से लोग पहुंचे थे. पुरुषों के साथ महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर चिलचिलाती धूप में घंटों खड़े रहे. घंटों खड़े रहने के बाद भी कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया. घाटशिला थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस ऋषभ त्रिवेदी ने पहुंच कर लोगों को शांत किया. उन्होंने समझाया कि एक दिन में केवल 40 आधार कार्ड बन सकते हैं. उन्होंने अगले बुधवार के लिए भी 40 लोगों की सूची तैयार करायी. पुलिस बल की तैनाती की, जिससे स्थिति पर नियंत्रण पाया गया. बीडीओ यूनिका शर्मा जिला टीम के साथ बाघुड़िया पंचायत गयी थीं. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र से दूरभाष पर वार्ता की. सप्ताह में कम से कम तीन दिन आधार बनाने की सुविधा देने की मांग की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला स्तर पर जल्द पहल की जायेगी. गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय में नि:शुल्क आधार बनता है, जिससे लोगों की भीड़ अधिक होती है. पहले विभिन्न पंचायतों में आधार बनाने की सुविधा थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version