East Singbhum News : जाली नोट मामले में सबूतों के अभाव में आरोपी बरी

झाड़ग्राम जिले में जाली नोट का केस

By ANUJ KUMAR | March 29, 2025 12:04 AM
feature

घाटशिला. झाड़ग्राम जिले के प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश उत्पल मिश्रा ने जाली नोट कारोबार के एक मामले में आरोपी समर सिंह को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. शुक्रवार को अदालत ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया.

क्या था मामला

13 जुलाई 2023 की सुबह झाड़ग्राम शहर के मॉडल स्कूल के पास एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन छीनने की कोशिश के आरोप में स्थानीय लोगों ने समर सिंह (दुर्गा मैदान निवासी) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस का दावा था कि तलाशी लेने पर समर सिंह की पैंट की दाहिनी जेब से 500 रुपये के 41 जाली नोट बरामद किए गए.

झाड़ग्राम पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए स्वतः संज्ञान लेकर केस दर्ज किया और समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. 31 अगस्त 2023 को पुलिस ने झाड़ग्राम सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, जिसके बाद मामला सत्र न्यायालय को सौंप दिया गया.

12 फरवरी को आरोपी के खिलाफ आरोप तय किए गए और मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई. अदालत में 10 गवाहों की गवाही दर्ज की गई. लेकिन अभियोजन पक्ष कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सका. इस आधार पर शुक्रवार को न्यायाधीश ने समर सिंह को निर्दोष करार देकर बरी कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version