घाटशिला
.घाटशिला थाना प्रभारी पर जिला परिषद सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगा है. इसको लेकर गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडेय से मुलाकात कर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.बारी मुर्मू ने बताया कि वह जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज व अन्य सदस्यों के साथ जिप सदस्य कर्ण सिंह की गिरफ्तारी के मामले में बातचीत करने घाटशिला थाना गयीं थीं. जहां थाना प्रभारी ने अभद्र व्यवहार किया, उनकी भाषाशैली भी ठीक नहीं थी. जिप सदस्य कुसुम पूर्ति ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो एक पुरुष पुलिसकर्मी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और धमकी भी दी. उन्होंने इस संबंध में एसएसपी को लिखित शिकायत सौंपी. जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि कर्ण सिंह के साथ जो हुआ, वह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे जनप्रतिनिधि तंत्र का अपमान है. जिप सदस्य कविता परमार ने कहा कि कर्ण सिंह की गिरफ्तारी जनप्रतिनिधियों के अपमान और लोकतंत्र की आवाज को दबाने की साजिश है. जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि जब जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो आम जनता की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. एसएसपी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल