East Singhbhum News : घाटशिला थानेदार पर जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप

घाटशिला थानेदार पर जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप

By ATUL PATHAK | May 29, 2025 11:52 PM
an image

घाटशिला

.घाटशिला थाना प्रभारी पर जिला परिषद सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगा है. इसको लेकर गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडेय से मुलाकात कर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.बारी मुर्मू ने बताया कि वह जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज व अन्य सदस्यों के साथ जिप सदस्य कर्ण सिंह की गिरफ्तारी के मामले में बातचीत करने घाटशिला थाना गयीं थीं. जहां थाना प्रभारी ने अभद्र व्यवहार किया, उनकी भाषाशैली भी ठीक नहीं थी. जिप सदस्य कुसुम पूर्ति ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो एक पुरुष पुलिसकर्मी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और धमकी भी दी. उन्होंने इस संबंध में एसएसपी को लिखित शिकायत सौंपी. जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि कर्ण सिंह के साथ जो हुआ, वह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे जनप्रतिनिधि तंत्र का अपमान है. जिप सदस्य कविता परमार ने कहा कि कर्ण सिंह की गिरफ्तारी जनप्रतिनिधियों के अपमान और लोकतंत्र की आवाज को दबाने की साजिश है. जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि जब जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो आम जनता की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. एसएसपी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version