East Singhbhum News : हाथी प्रभावित परिवारों को “18.25 लाख मुआवजा मिला
चाकुलिया वन विभाग कार्यालय में विधायक को हाथों मुआवजा राशि का वितरण हुआ
By AKASH | May 24, 2025 12:38 AM
चाकुलिया.
चाकुलिया स्थित वन विभाग कार्यालय में शुक्रवार को हाथी प्रभावित परिवारों में मुआवजा वितरण हुआ. मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती रहे. हाथी के हमले में मारे गये लोगों के आश्रित व घायलों को 18 लाख 25 हजार रुपये मुआवजा दिया गया. विधायक समीर मोहंती के हाथों पीड़ितों ने मुआवजा राशि ली. हाथियों के हमले से मृत रत्नी सबर, बबलू बास्के व देवाशीष मुंडा के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा मिला. वहीं, हाथी के हमले से घायल सालगे मुर्मू, कुनाराम मुंडा, सुशेन शेखर गिरि व महादेव सबर को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मुआवजा दिया गया. दूसरी ओर, बरियाल टुडू को मुआवजा के तौर पर 25000 रुपये मिले.
हाथियों की समस्या से जल्द मिलेगी मुक्ति : समीर
मौके पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि जंगली हाथी क्षेत्र के लिए गंभीर समस्या हैं. झारखंड सरकार ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए तत्पर है. मुआवजा राशि देकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. चाकुलिया में हाथियों की समस्या को लेकर गंभीरता पूर्वक मुद्दे को विधानसभा में रखा गया है. सरकार मामले को लेकर गंभीर है. जल्द क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने का काम किया जा रहा है. मौके पर जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो , रायदे हांसदा, सुनाराम हांसदा, जगन्नाथ महतो, गौतम दास, विशाल बारिक, सुजीत दास, देवाशीष दास, गाबला दत्त आदि उपस्थित थे.
शिक्षकों की कमी से कॉलेजों में पठन-पाठन पर असर
केंद्रीय मंत्री को हाथियों से नुकसान की जानकारी दी
चाकुलिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .