डुमरिया . डुमरिया की खैरखनी पंचायत स्थित लखाइडीह गांव में आदिम जनजाति सबरों को मिले सरकारी आवास की राशि बिचौलिया लखाई टुडू ने हड़प ली. जल्द घर बनाने का आश्वासन देकर 8-10 परिवारों से से 50-50 हजार रुपये ले लिये. इनमें मधु सबर, राम चंद्र सबर और शुरू सबर का काम निकासी राशि के अनुरूप हुआ है. लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप है. लखाइडीह के महिसाबांधा टोला निवासी चंद्र सबर ने बताया कि आवास के लिए पहले 30 हजार रुपये बैंक से मिले. मैंने खुद आवास के नीचे के हिस्से (पिलिंथ) का काम किया. बाद में 50 हजार रुपये आये. मैंने बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर लखाई को दिये, ताकि वह हमारा आवास बना दे. उसने मेरे भाई व मां के आवास के 50 हजार रुपये ले रखा है. पांच माह बाद भी काम शुरू नहीं किया. पहले कहा कि पानी की समस्या है. अब कह रहा कि धान रोपनी चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें