East Singhbhum News : इंजीनियरिंग को नयी दिशा दे रहे हैं एआइ एमएल व ऑटोमेशन

बीए इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रोटेक्स-2025 तकनीकी मॉडल प्रदर्शनी आयोजित

By ATUL PATHAK | August 2, 2025 11:38 PM
an image

गालूडीह.

घुटिया स्थित बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग ने शनिवार को इलेक्ट्रोटेक्स-2025 तकनीकी मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया. प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों के मूल्यांकन के उपरांत प्रथम स्थान ‘वेदर सर्विलांस एवं एम्बियंस मॉनिटरिंग रोवर’ (बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) को तथा द्वितीय स्थान ‘फायर फाइटिंग रोबोट’ (सोना देवी विश्वविद्यालय) को प्रदान किया.

मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किये. कार्यक्रम में बीएसीइटी के साथ आर्का जैन विवि, चांडिल पॉलिटेक्निक और सोना देवी विवि के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में 40 से अधिक नवाचार परक तकनीकी परियोजनाएं प्रस्तुत की गयीं, जिनमें स्मार्ट ऊर्जा प्रणालियां, उपकरण, स्वचालित रोबोटिक तकनीक व नवीकरणीय ऊर्जा संबंधी मॉडल शामिल थे. मुख्य अतिथि अनुराग सक्सेना, चीफ ऑफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस टाटा स्टील ने पौधरोपण और दीप जलाकर किया. उन्होंने औद्योगिक क्रांति के चारों चरणों पर प्रकाश डाला. स्पष्ट किया कि एआइ, मशीन लर्निंग(एमएल), ऑटोमेशन और डाटा ड्राइवेन टेक्नोलॉजिज जैसे क्षेत्र इइइ और इसीइ जैसे इंजीनियरिंग विषयों को नयी दिशा प्रदान कर रहे हैं.

उन्होंने सस्टेनेब्लिटी, इंटेलिजेंट सिस्टम्स और ग्रीन टेक्नोलॉजी की आवश्यकता को भी रेखांकित किया. अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने रिनिवल इनर्जी, आइओटी एवं क्वांटन कंप्यूटिंग जैसी आधुनिक तकनीकी रुझानों पर चर्चा की. संजय रॉय ने आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला.

डॉ प्रत्यंचा प्रसाद, विभागाध्यक्ष इसीइ की ओर से कार्यक्रम का संचालन किया गया. इनामुल हक, तपन कुम्भकर, राहुल सिंह व मौसमी महापात्रा ने अहम भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन इइइ के विभागाध्यक्ष डॉ मंतोष कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version