गालूडीह.
घुटिया स्थित बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग ने शनिवार को इलेक्ट्रोटेक्स-2025 तकनीकी मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया. प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों के मूल्यांकन के उपरांत प्रथम स्थान ‘वेदर सर्विलांस एवं एम्बियंस मॉनिटरिंग रोवर’ (बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) को तथा द्वितीय स्थान ‘फायर फाइटिंग रोबोट’ (सोना देवी विश्वविद्यालय) को प्रदान किया.
मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किये. कार्यक्रम में बीएसीइटी के साथ आर्का जैन विवि, चांडिल पॉलिटेक्निक और सोना देवी विवि के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में 40 से अधिक नवाचार परक तकनीकी परियोजनाएं प्रस्तुत की गयीं, जिनमें स्मार्ट ऊर्जा प्रणालियां, उपकरण, स्वचालित रोबोटिक तकनीक व नवीकरणीय ऊर्जा संबंधी मॉडल शामिल थे. मुख्य अतिथि अनुराग सक्सेना, चीफ ऑफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस टाटा स्टील ने पौधरोपण और दीप जलाकर किया. उन्होंने औद्योगिक क्रांति के चारों चरणों पर प्रकाश डाला. स्पष्ट किया कि एआइ, मशीन लर्निंग(एमएल), ऑटोमेशन और डाटा ड्राइवेन टेक्नोलॉजिज जैसे क्षेत्र इइइ और इसीइ जैसे इंजीनियरिंग विषयों को नयी दिशा प्रदान कर रहे हैं.
उन्होंने सस्टेनेब्लिटी, इंटेलिजेंट सिस्टम्स और ग्रीन टेक्नोलॉजी की आवश्यकता को भी रेखांकित किया. अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने रिनिवल इनर्जी, आइओटी एवं क्वांटन कंप्यूटिंग जैसी आधुनिक तकनीकी रुझानों पर चर्चा की. संजय रॉय ने आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला.
डॉ प्रत्यंचा प्रसाद, विभागाध्यक्ष इसीइ की ओर से कार्यक्रम का संचालन किया गया. इनामुल हक, तपन कुम्भकर, राहुल सिंह व मौसमी महापात्रा ने अहम भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन इइइ के विभागाध्यक्ष डॉ मंतोष कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल