East Singhbhum News : मुसाबनी सीएचसी से नहीं मिली एंबुलेंस सेवा, आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे किया गेट जाम

वार्ता के बाद हटा जाम, प्रशासन ने अस्पताल को उपलब्ध करायी एंबुलेंस, शुक्रवार शाम को दो युवकों के घायल होने पर नहीं मिली थी एंबुलेंस

By AVINASH JHA | April 20, 2025 12:16 AM
an image

मुसाबनी. मुसाबनी सीएचसी में 108 एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार सुबह अस्पताल का मुख्य गेट जाम कर दिया. ग्रामीणों का नेतृत्व पंचायत की मुखिया दुलारी सोरेन ने किया. ग्रामीणों के अनुसार मुसाबनी सीएचसी में एंबुलेंस की सुविधा नहीं है. दुर्घटना होने पर समय पर एंबुलेंस नहीं मिलती है. इससे घायलों को इलाज समय पर नहीं हो पाता है. ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार शाम को बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. चिकित्सकों ने सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया. सीएचसी में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी. किसी तरह एचसीएल से एंबुलेंस मंगाकर घायलों को जमशेदपुर भेजा गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह में अस्पताल के गेट को जाम कर दिया. गेट जाम की सूचना पाकर बीडीओ अदिति गुप्ता, जादूगोड़ा के थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, जिला के चिकित्सा पदाधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों के साथ वार्ता की. वार्ता में ग्रामीणों ने सीएचसी में एंबुलेंस की तत्काल व्यवस्था करने, चिकित्सकों की पदस्थापना करने, रात्रि पाली में डॉक्टर उपलब्ध कराने, सीएचसी तथा झारखंड ग्रामीण बैंक के समीप मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग करने समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की. अधिकारियों ने सीएचसी में तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था करा दी. बाकी मांगों को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. वार्ता करीब एक घंटे तक चली. वार्ता के बाद ग्रामीणों ने गेट जाम हटा लिया. ग्रामीणों ने सीएचसी के मुख्य द्वार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जाम रखा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version