East Singhbhum News : फूलडुंगरी में अंडरपास बनेगा, जांच हुई

फूलडुंगरी में अंडरपास बनेगा, जांच हुई

By AKASH | May 8, 2025 11:36 PM
an image

घाटशिला.

घाटशिला के फूलडुंगरी में गुरुवार को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के केंद्रीय पर्यवेक्षक कर्नल आरएस बरनाला और झारखंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने फोरलेन का निरीक्षण किया. उन्होंने आवागमन की स्थिति की समीक्षा की. कर्नल बरनाला ने कहा कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फूलडुंगरी में अंडरपास का निर्माण प्रस्तावित है. अभी परियोजना की प्रारंभिक समीक्षा चल रही है. तकनीकी जांच व रिपोर्ट के बाद लागत और समय सीमा पर ठोस जानकारी दी जा सकेगी. टीम ने स्थल का नक्शा के साथ अवलोकन किया. स्थानीय यातायात व्यवस्था की जानकारी जुटायी. इसके आधार पर विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये, ताकि प्रोजेक्ट को इस तरह तैयार किया जाये कि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. निरीक्षण के उपरांत कर्नल बरनाला बहरागोड़ा के लिए रवाना हो गये. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित स्थल पर अंडरपास ही बनेगा, ताकि क्षेत्र में सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version