चाकुलिया. सरकारी विद्यालयों में 3 जून से 5 जून के बीच गर्मी की छुट्टी समाप्त हो गयी. सभी विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो गयी है. 12 दिन बाद भी चाकुलिया के अंधारिया अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय में बच्चे नहीं पहुंचे हैं. शनिवार को विद्यालय और छात्रावास के दरवाजे बंद मिले. यहां सन्नाटा पसरा था. इस आवासीय विद्यालय में घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से कक्षा 1 से पांचवीं तक के 60 विद्यार्थी नामांकित हैं. विद्यालय का संचालन सिंहभूम लीगल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से किया जाता है. यहां प्रधानाचार्य राधामोहन प्रसाद समेत कुल चार शिक्षक व दो रसोईया पदस्थापित हैं. ग्रामीण इसे विद्यालय के प्रधानाचार्य की लापरवाही बता रहे हैं. अंधारिया के ग्राम प्रधान सरकार किस्कू भी स्कूल पहुंचे. प्रधानाचार्य से मामले की जानकारी लेते हुए जल्द सभी बच्चों को स्कूल बुलाकर पढ़ाई शुरू कराने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें