घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की हजारों महिलाएं मंईयां योजना के तहत मिलने वाली सम्मान राशि नहीं मिलने से परेशान हैं. खाते में पैसा नहीं आने पर प्रतिदिन सैकड़ों महिलाएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. बुधवार को धरमबहाल पंचायत के एदेलबेड़ा गांव की सैकड़ों महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और अधिकारियों से जवाब मांगा. पहले सीओ निशांत अंबर के पास गयीं, लेकिन उन्होंने बताया कि यह मामला उनके विभाग से संबंधित नहीं है. कहा कि बीडीओ से संपर्क करें. महिलाएं बीडीओ के पास पहुंचीं तो उन्होंने कहा कि पोर्टल बंद है, इसलिए यह बताना मुश्किल है कि किन लाभुकों के खाते में राशि आयी है और किनके में नहीं. इस तरह एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भटकने के बाद भी महिलाओं को कोई ठोस जवाब नहीं मिला. थक-हारकर महिलाएं विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत के पास पहुंचीं. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के खातों में गलत तरीके से राशि चली गयी थी, जिसके कारण पूरे जिले के 34,000 लाभुकों का नाम सूची से हटाया गया है. एक लाख खाताधारकों को होल्ड पर रखा गया है. जब तक इन त्रुटियों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक राशि का वितरण संभव नहीं होगा. नाराज महिलाओं ने कहा कि अगर एक-दो दिनों के भीतर सम्मान राशि उनके खातों में नहीं आती है, तो वे प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें