घाटशिला. एचसीएल/आइसीसी के सहयोग से घाटशिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने लीग फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का मंगलवार को मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में शुभारंभ किया. एचसीएल-आइसीसी के डीजीएम (माइंस) दीपक श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल पर किक मारकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. पहले दिन ए-डिवीजन लीग के तहत एवाइसी पावड़ा और आबो डो आबो गे सोहदा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. अंतिम समय तक एवाइसी पावड़ा ने 2-0 से निर्णायक जीत दर्ज की. मैच के 52वें मिनट में खुदीराम टुडू और 60वें मिनट में सिमल हांसदा ने एक-एक गोल दागा. टीम को तीन अंक हासिल हुए. मैच में दुर्गा चरण मार्डी ने मुख्य रेफरी की भूमिका निभायी, जबकि कालीपदो हांसदा, कालीराम मुर्मू और कातु सोरेन सहायक रेफरी रहे. मौके पर आईसीसी के एजीएम एके गुप्ता, एजीएम एम जेड खान, एचआर हेड कमलेश कुमार, यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, स्पोर्ट्स क्लब महासचिव नरेंद्र कुमार राय, ओपी प्रभारी पंकज कुमार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, जीएसए अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, महासचिव शक्ति प्रसाद धल समेत माणिक मुर्मू, रुपेश दुबे, रतन मजूमदार, हरजीत सिंह, चांद मार्डी, राजेश हेम्ब्रम, सुखलाल हांसदा सहित खेल प्रेमी, एसोसिएशन सदस्य व पूर्व फुटबॉलर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें